डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर, पुखरायां में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, नगर पालिका परिषद पुखरायां अध्यक्ष पूनम दिवाकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

- साबरमती' फिल्म समाज की सच्चाई से अवगत कराने वाली एक महत्वपूर्ण कृति है: कैबिनेट मंत्री
अमन यात्रा ब्यूरो।पुखरायां।शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर, पुखरायां में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, नगर पालिका परिषद पुखरायां अध्यक्ष पूनम दिवाकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा में उपस्थित लोगों ने बाईपास स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर डॉ. साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मंत्री जी और पालिकाध्यक्ष ने लोगों से बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज और देश को मजबूत बनाने की अपील की।
गोधरा कांड पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन
इस कार्यक्रम के बाद, पालिका प्रांगण में गोधरा कांड पर आधारित एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म देखने के बाद, मंत्री जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘साबरमती’ फिल्म समाज की सच्चाई से अवगत कराने वाली एक महत्वपूर्ण कृति है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को हर भारतीय नागरिक को एक बार जरूर देखना चाहिए।
मंत्री जी का बयान
मंत्री जी ने बताया कि गोधरा कांड के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में सेवकों को जिंदा जलाने की घटना का वास्तविक चित्रण इस फिल्म में किया गया है। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकारों ने इस घटना को मात्र एक दुर्घटना बताने का प्रयास किया था, लेकिन यह फिल्म इस वीभत्स घटना को सच्चाई के रूप में जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी और इतिहास को सही रूप में प्रस्तुत करेगी।
कार्यक्रम का समापन
अंत में, मंत्री जी और पालिकाध्यक्ष ने आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.