कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

परिषदीय स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती

विकासखंड सरवनखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम, द्वितीय एवं विकासखंड के सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Story Highlights
  • शिक्षिका रीना शर्मा द्वारा सभी उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता शपथ दिलाई गई

अमन यात्रा, कानपुर देहात। विकासखंड सरवनखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम, द्वितीय एवं विकासखंड के सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिक्षकों, छात्र, छात्राओं ने सामूहिक रूप से दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। निश्चित समय पर विद्यालयों में झंडारोहण किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकलने के बाद स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। बच्चों में मिष्ठान वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सबको राष्ट्र पिता महत्मा गांधी के आदर्शों, सिद्धांतो, उनके सद्विचारों को अपनाने का अवसर प्रदान करता है।

दुनिया को सत्य, अहिंसा, परोपकार और सत्याग्रह की ताकत बताने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के युगनायक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी सादगी, सुचिता, नैतिक मूल्यों के आदर्श, महान स्वतंत्रता सेनानी थे। गांधी जी के जीवन से सदा जीवन उच्च विचार,भाई चारा, सर्वधर्म समभाव, नैतिकता जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। जय जवान जय किसान के नारे के संवाहक भारत के अद्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का देश को आजाद कराने और देश की उन्नति के रास्ते पर लाने में बड़ा योगदान रहा। ये दोनों महापुरुष हमारे मुल्क के अमूल्य धरोहर हैं। इनके जीवन और अतुलनीय कार्यों, योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

वहीं रसूलाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय उसरी में प्रभात फेरी निकाल कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाध्यापिका पारुल निरंजन द्वारा गांधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन संघर्ष एवं उनके द्वारा बताए गए जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया तथा महिलाओं की उन्नति के लिए उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षिका रीना शर्मा द्वारा सभी उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और शिक्षिका लवी द्वारा बच्चों के मध्य निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन करते हुए बच्चों को गांधी जी की जीवनी से अवगत कराया गया। बच्चों में मानवी, दीक्षा, नितिन, अरुण, कुमकुम, सृष्टि, शिवम, नेहा, गौरी, दीवांशु, वैष्णवी आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button