तबादलों की ‘सुनामी’ के साथ एसपी की विदाई, जाते-जाते पूरे जिले में किया बड़ा फेरबदल, देखे लिस्ट
जनपद में कानून-व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद मिश्र ने एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है।

- कुल 67 की सूची जिसमें 48 को पुलिस लाइन से मिले थाने/चौकी
- जाते-जाते एसपी अरविंद मिश्रा ने अपने सहयोगियों को दी खुशियां
कानपुर देहात: जनपद में कानून-व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद मिश्र ने एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इस आदेश के तहत, 67 पुलिसकर्मियों का उनके वर्तमान स्थान से तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।
यह निर्णय जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक कुशल बनाने, विभिन्न थानों में काम का बोझ संतुलित करने और अपराध नियंत्रण में तेजी लाने के लिए लिया गया है। यह बड़ा तबादला 30 अगस्त, 2025 को जारी किया गया था और 31 अगस्त, 2025 से यह प्रभावी हो गया है। तबादला सूची में उपनिरीक्षक (उ0नि0), महिला उपनिरीक्षक (म0उ0नि0) और हेड कांस्टेबल रैंक के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें उनकी वर्तमान तैनाती से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
यह आदेश दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है और समय-समय पर जरूरी बदलाव कर रहा है। तबादला सूची में कई पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से निकालकर विभिन्न थानों में तैनात किया गया है, जबकि कुछ को उनके वर्तमान थानों से हटाकर अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं में भेजा गया है। इन तबादलों में संजीव सिंह को थाना साइबर क्राइम, भुजनेश कुमार को अपराध शाखा और निरीक्षक रीना गौतम को निरीक्षक अपराध गजनर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, अभिषेक चौहान को देवीपुर, विभेंद्र सिंह मलिक को कंचौसी और आनंद वीर सोलंकी को देवीपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है।
अन्य प्रमुख तबादलों में अजय कुमार को जेल थाना अकबरपुर, नर्सिंग को चौकी प्रभारी रसूलाबाद, अवनींद्र पाल को प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय और रविकांत त्रिपाठी को प्रभारी सिटीजन चार्टर सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया है। सोमवीर और मीराज का तबादला थाना सिकंदरा में किया गया है, जबकि राम लखन, ललित कुमार और राजाराम को थाना गजनर भेजा गया है। सुधीर और अरुण कुमार को थाना शिवली की जिम्मेदारी मिली है। उदयवीर सिंह, रामनरेश, विनोद कुमार और जयवीर सिंह को मंगलपुर थाने में तैनात किया गया है, वहीं राजवीर सिंह और सुभाष कुमार को डेरापुर भेजा गया है। भभूति प्रसाद और महिला उपनिरीक्षक सुमन देवी का तबादला थाना बरौर में किया गया है, जबकि श्याम सिंह और राजकुमार सिंह को थाना अमराहत में नई जिम्मेदारी मिली है। उमर मोहम्मद को मूसाफ नगर भेजा गया है, जबकि इकबाल हुसैन और राम प्रकाश को न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र प्रसाद और मोती मकबूल खां को भोगनीपुर थाने में तैनात किया गया है।
इसके अलावा, कुछ पुलिसकर्मियों को उनके मौजूदा थानों से ही दूसरे थानों में भेजा गया है। सूर्य प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी अमरौधा से थाना अकबरपुर भेजा गया है, वहीं कमलेश यादव को मंगलपुर से थाना रसूलाबाद भेजा गया है। इस प्रकार, यह पूरा प्रशासनिक फेरबदल जनपद की पुलिसिंग को और भी प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.