कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

तहसील मैथा : 118 शिकायतों में मात्र तीन निस्तारित  

तहसील मैथा में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंची शिकायतों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर निस्तारण करने को निर्देशित किया गया।

Story Highlights
  • करणी सेना जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने तहसील क्षेत्र में हो रहे खनन की समाधान दिवस में की शिकायत

अनुराग स्वर्णकार, शिवली। तहसील मैथा में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंची शिकायतों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर निस्तारण करने को निर्देशित किया गया। कुल 118 शिकायत कर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। 3 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस पर क्षेत्र में हो रहे खनन को लेकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने शिकायत पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

शनिवार को तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होनें सम्बंधित विभागो को जांच कर समय पर शिकायतों को निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस पर कुल 118 शिकायतो में ब्लॉक संबंधित 32 ,  थाना 15  , पूर्ति विभाग 19 ,  राजस्व विभाग 41,  वन विभाग 2 ,  जिला कृषि विभाग 1,  अपर जिला अधिकारी राजस्व 1,  लघु सिंचाई विभाग 1,  विद्युत विभाग 2 , समाज कल्याण विभाग 1 पहुंची जिनमे तीन शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया ।

जिलाध्यक्ष करणी सेना प्रवीण सिंह सेंगर ने मैथा तहसील समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कडरी, काशीपुर, खुमान नेवादा, अररसदपुर, बैरी, शोभन, मकरंदपुर बन्था, मदारपुर गाजीउद्दीन,भाऊपुर, औनाहा समेत क्षेत्र के दर्जनों गांव में खनन माफियाओं के द्वारा स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से नियमों को तार तार कर धज्जियां उड़ा बेखौफ होकर खनन कर रहे है।एडीएम प्रशासन ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसडीएम जितेन्द्र कटियार ,  तहसीलदार पवन कुमार , नायब तहसीलदार अनिल  चौधरी , एसडीओ विद्युत आईसी तिवारी ,  सीडीपीओ सुमन लता ,  कानूनगो सुरेंद्र सिंह , नन्दकिशोर, लेखपाल नितिन बाजपेई , धर्मेंद्र तिवारी , अटल बाजपेई , आशीष कुमार , कामता मिश्रा , कल्पना , रिचा , धर्मेंद्र कुमार , सहित तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button