जालौन(उरई)। विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में तालाब की जमीन पर ग्रामीण अवैध निर्माण कर रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर एस डी एम ने लेखपाल को मौके पर भेजकर निर्माण बंद कराया। ग्राम अकोढ़ी दुबे में सड़क किनारे तालाब था। गांव के पास स्थित तालाब में ग्रामीण कूड़ा डालते रहे। धीरे-धीरे करके तालाब का भराव हो गया तथा तालाब कागजों में सिमट कर रह गया है।तालाब के गाटा संख्या 103 सड़क के किनारे व पंचायत भवन के पास होने के कारण ग्रामीणों की इस पर नजर है। तालाब की खाली पड़ी जमीन पर ग्रामीण ब्रजेन्द्र पाल ने सोमवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया। तालाब की जमीन पर हो रहे निर्माण की ग्रामीणों ने सूचना एस डी एम राजेश सिंह व तहसीलदार बलराम गुप्ता को दे दी।
तालाब की जगह पर हो अवैध कब्जा की शिकायत पर अधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल नीरज कुमार मौके पर पहुंचे तथा काम बंद करा दी। तालाब की जगह निर्माण कर रहे ब्रजेन्द्र पाल ने लेखपाल को बताया कि 10 वर्ष पहले उन्हें पट्टा हुआ था। वह उस पट्टे पर अपना मकान बना रहे हैं। लेखपाल ने जांच में पाया कि ग्रामीण को पट्टा गाटा संख्या 104 में मिला था किंतु वह तालाब के गाटा संख्या 103 में निर्माण कर रहा था जिसे रूकवा दिया गया है। एस डी एम राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें तालाब की जगह पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। लेखपाल को मौके पर भेजा था। तालाब की जगह में हो रहे निर्माण को बंद करा दिया गया है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.