तालाब की जमीन पर हो रहे निर्माण को सूचना पर पहुंचे लेखपाल और कानूनगो ने निर्माण कार्य रुकवाया
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बे में बीते दिनो लेखपाल ने तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों में नोटिस चस्पा की थी। जिसके बाद सोमवार को एक व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी लेखपाल को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया है।

घाटमपुर/कानपुर नगर : घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बे में बीते दिनो लेखपाल ने तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों में नोटिस चस्पा की थी। जिसके बाद सोमवार को एक व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी लेखपाल को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया है।

इस दौरान कुछ निर्माण कार्य करा रहे लोगों और लेखपाल के बीच नोकझोंक भी हुई। जानकारी के अनुसार घाटमपुर तहसील के पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा रोड पर तालाब की जमीन पर नौ लोगों ने अपने मकान बना रक्खे है। लेखपाल ने बीते दिनो सभी के घरों के बहार बेदखली की नोटिस चस्पा की थी। पतारा लेखपाल शिवम वर्मा ने बताया की सोमवार को उन्हे सूचना मिली की पतारा कस्बा निवासी संदीप श्रीवास्तव घर के ऊपर छत पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करा रहे है।

जानकारी मिलते वह और कानूनगो कृष्ण शंकर तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे और घर की छत पर निर्माण हो रही बाउंड्री वॉल को रुकवाया है। इस दौरान निर्माण कार्य करवा रहे संदीप श्रीवास्तव की लेखपाल शिवम वर्मा और कानूनगो कृष्ण शंकर तिवारी से नोकझोंक हो गई। जिसके बाद लेखपाल ने फोनकर चौकी पुलिस को जानकारी दी। मौके पर चौकी पुलिस पहुंची और दोबारा निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी है। लेखपाल शिवम वर्मा ने बताया की संदीप श्रीवास्तव तालाब की जमीन पर बने घर की छत पर बाउंड्री वॉल करवा रहे थे, जिसे रुकवाया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.