ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में सोमवार को साथियों संग तालाब में नहाने गए एक 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के अल्लापुर गांव का है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुखरायां कस्बे के नगर पालिका वार्ड नंबर 16 के रहने वाले प्रशांत का 15 वर्षीय पुत्र गर्व उर्फ हर्षित दीक्षित सोमवार की शाम अपने साथियों के साथ अल्लापुर गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने के वास्ते गया हुआ था।इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।जिसके चलते तालाब में डूबकर किशोर गर्व की मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोलाहल मच गया।सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू की।घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची।तत्पश्चात चौकी प्रभारी पुखरायां उमेश कुमार शर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.