उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
तीन दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षक और छात्र आनंद लें भरपूर
होली के पर्व को लेकर बीएसए की ओर से तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। ये आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों के लिए लागू है। ऐसे में बच्चे जमकर होली ही नहीं खेल सकेंगे बल्कि थकान मिटाने का भी उन्हें पूरा मौका मिलेगा।

अमन यात्रा , कानपुर देहात। होली के पर्व को लेकर बीएसए की ओर से तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। ये आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों के लिए लागू है। ऐसे में बच्चे जमकर होली ही नहीं खेल सकेंगे बल्कि थकान मिटाने का भी उन्हें पूरा मौका मिलेगा।
ये भी पढ़े- होली पर बीएसए का तोहफा- बेसिक के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों का रुका वेतन व मानदेय किया बहाल
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि होलिका दहन और होली पर सात और आठ मार्च का अवकाश शासन की ओर से आया है। डीएम कार्यालय में स्थानीय अवकाश नौ मार्च को है। विभिन्न शिक्षक संगठन 9 तारीख को स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग कर रहे थे उनके मांगपत्र को स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर 9 तारीख को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में सभी बोर्ड के स्कूलों में सात से नौ मार्च तक अवकाश रहेगा। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.