कानपुर देहात। सितंबर का महीना शुरु हुए 11 दिन हो चुके हैं। इस महीने में ज्यादा त्योहार नहीं हैं फिर भी सरकारी कर्मचारियों को 3 दिन लगातार छुट्टियां मिलने वाली हैं। इस दौरान ऑफिस, बैंक, स्कूल, कॉलेज सभी बंद रहेंगे। इस बार 15, 16 और 17 सितंबर को छुट्टियां हैं जो किसी उत्सव से कम नहीं हैं। इन छुट्टियों के पीछे कारण भी दिलचस्प हैं। 15 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है, 16 सितंबर को इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहार ईद-ए-मिलाद (बारावफात) के कारण छुट्टी रहेगी और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा / अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर अवकाश रहेगा। यह तीन दिन न केवल आराम करने का समय है बल्कि हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को भी दर्शाते हैं।
सप्ताह का आखिरी दिन यानी रविवार वैसे भी हर किसी के लिए खास होता है। यह दिन उन लोगों के लिए खासतौर पर आराम का होता है जो पूरे हफ्ते काम या पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं। एक लंबी थकान भरी जिंदगी में हफ्ते के बाद रविवार का दिन आपको अपने शरीर और मस्तिष्क को तरोताजा करने का अवसर देता है। रविवार केवल आराम और छुट्टी का दिन ही नहीं होता बल्कि इसे परिवार के साथ बिताने का भी दिन माना जाता है।
लगातार तीन दिन की छुट्टियां में क्या करें-
तीन दिन की लगातार छुट्टियां मिलना एक शानदार मौका है जिसे हम बहुत सारी गतिविधियों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं जिनसे आप इन छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं- घूमने का प्लान बनाएं: यह तीन दिन आपको किसी खूबसूरत हिल स्टेशन या किसी और ट्रिप पर जाने का अवसर दे सकते हैं। चाहे आप शहर से बाहर निकलना चाहें या किसी शांत जगह पर जाना चाहें यह समय आपको तरोताजा करने का शानदार मौका है। घरेलू आयोजन करें: यदि आप कहीं बाहर नहीं जा सकते तो घर पर ही किसी छोटे से उत्सव या पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने का यह एक शानदार तरीका हो सकता है।
आराम करें और रिफ्रेश हों-
यदि आप पिछले कई हफ्तों से थकावट महसूस कर रहे हैं तो यह छुट्टियां आपके लिए एक ब्रेक का समय हो सकती हैं। इस दौरान आप योग, मेडिटेशन या किसी किताब को पढ़ने जैसी सुकून देने वाली गतिविधियों में समय बिता सकते हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लें: बारावफात और विश्वकर्मा पूजा जैसे त्योहारों में भाग लेकर आप अपने सामाजिक और धार्मिक संबंधों को मजबूत कर सकते हैं। यह आपको विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के बारे में जानने का भी मौका भी देता है।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.