तीन दिन में दूर होगा रनखेरा का अंधेरा
पिछले तीन दिनों से शहर के अशोक लाट में रनखेरा ग्राम की विद्युत समस्या को लेकर चल रहे अनशन को तीसरे दिन नरैनी एसडीएम ने आश्वासन देकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया है। नरैनी एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन में समस्या का समाधा करा दिया जायेगा।
बांदा। पिछले तीन दिनों से शहर के अशोक लाट में रनखेरा ग्राम की विद्युत समस्या को लेकर चल रहे अनशन को तीसरे दिन नरैनी एसडीएम ने आश्वासन देकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया है। नरैनी एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन में समस्या का समाधा करा दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार नरैनी उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन में लाइट की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा इस आश्वासन पर समाजसेवी और पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया है ब्लाक नरैनी जिला बांदा ग्राम रनखेरा गांव में करीब 15 सालों से बिजली की समस्या थी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लाइट नहीं थी एससी बस्ती और यादव बस्ती में लाइट ना होने के कारण पत्रकारों और समाजसेवियों ने कई बार जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन दिया बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की लाइट की समस्या का समाधान कराएं लेकिन अधिकारियों ने हर बार अनदेखा किया बीते कुछ दिन पहले यानी 16 जून को जिलाधिकारी को फिर से लिखित में अवगत कराया कि लाइट कि समस्या का समाधान कराया जाए लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने हर बार अनदेख। किया इससे परेशान होकर के समाजसेवी एवं पत्रकार एवं रामकिशोर उपाध्याय एवम शालिनी सिंह पटेल, रन खेरा ग्राम प्रधान दिनेश सिंह पटेल एवम विद्यालय के बच्चों सहित 25 जून से से अशोक लॉट में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था जैसे ही आज यानी 27 जून को आमरण अनशन शुरू किया वैसे ही नरैनी उप जिलाधिकारी राघवेंद्र पटेल ने आकर अनशन को खत्म कराया जूस पिलाकर के और आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर लग जाएगा। लाइट के पोल लग जाएंगे जो भी लाइट से संबंधित समस्या होगी उक्त समस्या का समाधान कराया जाएगा। नैरैनी उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाजसेवी एवं पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया।