तीन मसाज पार्लरों में फायरिंग, 8 की मौत, पुलिस की हिरासत में 21 वर्षीय संदिग्ध
अमेरिका के अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में हुई शूटिंग की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल है। जिन दो मसाज पार्लरों स्पा में गोलीबारी हुई वे सड़क पर आमने-सामने स्थित हैं और तीसरा चेरोकी काउंटी में है।
जॉर्जिया, एएनआइ। अमेरिका के अटलांटा एरिया स्थित तीन विभिन्न मसाज पार्लरों में फायरिंग के 21 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस गोलीबारी की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें कई एशियाई महिलाएं हैं। बता दें कि जिन दो मसाज पार्लरों स्पा में गोलीबारी हुई वे सड़क पर आमने-सामने स्थित हैं और तीसरा चेरोकी काउंटी में है। तीनों हमलों में संबंध को लेकर प्रशासन पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
चेरोकी काउंटी शूटिंग के संदिग्ध को अटलांटा से दक्षिण में क्रिस्प काउंटी में कस्टडी में लिया गया। उसकी पहचान 21 वर्षीय रॉबर्ट ऐरन लॉन्ग के तौर पर हुई है। चेरोकी काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि जॉर्जिया के ‘यंग्स एशियन मसाज’ पर शूटिंग की खबर दी गई था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को पांच लोग गोली से घायल मिले। दो की मौके पर मौत हो गई और दो की अस्पताल पहुंचने पर।
जॉर्जिया, एएनआइ। अमेरिका के अटलांटा एरिया स्थित तीन विभिन्न मसाज पार्लरों में फायरिंग के 21 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस गोलीबारी की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें कई एशियाई महिलाएं हैं। बता दें कि जिन दो मसाज पार्लरों स्पा में गोलीबारी हुई वे सड़क पर आमने-सामने स्थित हैं और तीसरा चेरोकी काउंटी में है। तीनों हमलों में संबंध को लेकर प्रशासन पता लगाने की कोशिश कर रहा है।