ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कड़े निर्देशन पर सक्रिय हुई रसूलाबाद पुलिस ने मात्र 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का अनावरण करने में सफलता हासिल कर ली।थाना रसूलाबाद मे चोरी की घटना के पंजीकृत अभियोग में रसूलाबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 03 नफर अभियुक्त गणों को चोरी किये गये माल तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकप लोडर व औजार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने पूर्व में घटित हुई चोरी की घटनाओ मे भी शामिल होने की बात स्वीकार की है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर,जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना रसूलाबाद पर दिनांक 06.09.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0-367/23 धारा 380 भा0द0वि0, दिनांक 13.10.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0-447/23 धारा 380 भा0द0वि0 व दिनांक 15.12.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0-524/23 धारा 379 भा0द0वि0 में थाना रसूलाबाद पुलिस टीम ने दिनांक 15/16.12.2023 की रात चेकिंग/गस्त के दौरान समय 05.20 बजे जलील उर्फ राजू पुत्र जान मोहम्मद निवासी चाट निवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात उम्र 35 वर्ष, सोहिब पुत्र बशीर खां निवासी चाट निवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात उम्र 19 वर्ष, इरफान पुत्र अली मोहम्मद निवासी चाट निवादा थाना रसूलाबाद पुलिस जनपद कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष को ग्राम धन्नी निवादा मोड़ शिवली रोड से मय चोरी किये गये माल समेत गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से बरामद चोरी के माल में मु0अ0सं0-524/23 धारा 379 भा0द0वि0 की घटना का 02 अदद इंजन पम्पिंग सैट कीमत करीब 60000 रुपये, मु0अ0सं0-447/23 धारा 380 भा0द0वि0 की घटना का 01 अदद चांदी की पायल कीमत करीब 7000 रुपये व 8150 रुपये तथा मु0अ0सं0-367/23 धारा 380 भा0द0वि0 की घटना का लोहे का जैक कीमत करीब 5000 रुपये व घटना मे प्रयुक्त होने वाले तमाम रिंच, आदि शामिल है तथा अभियुक्त गणों के कब्जे से बरामद पिकप लोडर संख्या UP 77 AT 7342 (धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है एवं अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमों में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गई है तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे सेकुल बरामदगी- 80150 रुपये कीमत के माल की एवं नगद बरामदगी की गई है।
उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने में व0उ0नि0 विकल्प चतुर्वेदी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, उ0नि0 राकेश सिंह थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, हे0का0 555 राजेश सिंह थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, हे0का0 233 संजय कुमार थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, का0 315 भूपेन्द्र सिंह थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, का0 1080 राहुल चौधरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।
पुखरायां। कानपुर देहात के गणेश पुर, ग्राम पंचायत नंदना ब्लॉक पतारा और कानपुर नगर में…
कानपुर देहात। कल रॉयल इंटीरियर डिजाइनिंग एंड झूमर हब का भव्य उद्घाटन होने जा रहा…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को…
कानपुर देहात। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कानपुर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी…
कानपुर देहात, 2 फरवरी, 2025 - जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज विश्व वेटलैंड…
सुशील त्रिवेदी कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर निवासी…
This website uses cookies.