सीडीओ सौम्या ने आई0टी0 सेंटर का किया औचक निरीक्षण, प्रशिक्षु से हुई रूबरू
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आई0टी0 सेंटर, पटेल बाईपास चौक पुखरायां स्थित प्रशिक्षण संस्थान के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित केंद्र व्यवस्थापक को दिए।

- पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुद्रण रखें, प्रशिक्षु अपनी ड्रेस में उपस्थित रहे : सीडीओ
- प्रशिक्षणोपरांत प्लेसमेंट पर ध्यान दिया जाए : सौम्या पाण्डेय
पुखरायां , अमन यात्रा : आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आई0टी0 सेंटर, पटेल बाईपास चौक पुखरायां स्थित प्रशिक्षण संस्थान के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित केंद्र व्यवस्थापक को दिए। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र पर संचालित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के बैच के प्रशिक्षण में उपस्थित 17 प्रशिक्षुओं से वार्ता की एवं उनसे उनके भविष्य के संबंध में जानकारी की जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि प्रशिक्षण उपरान्त सभी को प्राइवेट हॉस्पिटल्स में प्लेसमेंट दिया जाता है जिसके उपतान्त वह उसी स्थान पर अथवा किसी अन्य अस्पतालों में जा सकते है और अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा उनके सरकारी अस्पतालों में भी रखे जाने हेतु आग्रह किया जिसपर उन्होंने यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को देख दिए जांच के निर्देश
तदोपरान्त उन्होंने फैशन डिज़ाइन के बैच से भी वार्ता की जिसमें उपस्थित 12 छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता अच्छा बताते हुए प्रशिक्षणोपरांत मौका मिलने पर बड़ी इंडस्ट्रीज में कार्य करने के लिए भी कहा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके प्लेसमेंट्स हेतु उद्योग बंधु की बैठक में चर्चा कर प्लेसमेंट का रास्ता खोलने हेतु आश्वासित किया। इस दौरान प्रबंधक कौशल विकास, जिला प्रबंधक निकाय, प्रियंका सहित केंद्र व्यवस्थापक डॉ0 राम सुमन सचान उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.