Jacqueline Fernandez को डीप नेक ‘बोल्ड’ ड्रेस में देख फैंस ने किया ट्रोल, कहा, ‘BMW वाला सुकेश बुला रहा है’
जैकलीन फर्नांडीस का बोल्ड वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया हैl इसमें उन्हें लाल कलर की डीप नेक ड्रेस पहने देखा जा सकता हैl उनके बाल खुले हुए हैं और वह काफी बोल्ड लग रही हैl इसके अलावा उन्होंने हिल्स पहन रखी हैl

नई दिल्ली, अमन यात्रा l जैकलीन फर्नांडीस का बोल्ड वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया हैl इसमें उन्हें लाल कलर की डीप नेक ड्रेस पहने देखा जा सकता हैl उनके बाल खुले हुए हैं और वह काफी बोल्ड लग रही हैl इसके अलावा उन्होंने हिल्स पहन रखी हैl जैकलीन फर्नांडिस की वीडियो शेयर करते हुए विरल भयानी ने उन्हें हैशटैग कर कमेंट किया हैl उनका यह वीडियो वायरल हो गया हैl इसे अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl
जैकलीन फर्नांडीस का बोल्ड वीडियो देख फैंस ने किया ट्रोल
कई लोग जैकलीन फर्नांडिस को ट्रोल भी कर रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, ‘मुझे लगता है विरल भाई ने जैकलीन फर्नांडिस की इमेज ठीक करने के लिए पैसे लिए हैंl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘चल अब सब असलियत पता चल गई तेरीl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘पैसा पैसा पैसाl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘पैसा पैसा मांगता है अपने को भीl’ एक फैन ने लिखा है, ‘और दीदी सुकेश कैसा हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘सुकेश बुला रहा है, बीएमडब्ल्यू वालाl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘सुकेश कहां हैl’
जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने अफेयर को लेकर खबरों में है
गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने अफेयर को लेकर खबरों में हैl उन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर का साथ जालसाजी में दिया हैl सुकेश चंद्रशेखर पर सवा 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा हैl साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने इन पैसों को जैकलीन फर्नांडिस पर खर्च करने का भी बात सामने आई हैl
सुकेश चंद्रशेखर ने माना है कि उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस को उपहार दिए हैं
सुकेश चंद्रशेखर ने इसके पहले जैकलीन फर्नांडिस को छप्पन लाख का घोड़ा, 36 लाख की चार बिल्लियां और करोड़ों रुपयों के महंगे उपहार दिए हैं, जिन्हें ईडी जल्द जब्त करने वाली हैl जैकलीन फर्नांडिस ने आरोपों से इनकार किया हैl वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने माना है कि उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस को उपहार दिया l
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.