G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

तीन शातिरों को पुलिस ने पान मसाला व नगदी के साथ किया गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा संयुक्तरुप से कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों व थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर में क्रेटा कार का इस्तेमाल करते हुए चोरी की घटना कारित करने वालों को 03 अपराधियों को मय क्रेटा कार न० UP78EA3811 व दो लाख तीस हजार पाँच सौ रुपये (2,30,500/-) अनेको स्थानों से चोरी किये गये पान मसाला व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

कानपुर देहात : अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा संयुक्तरुप से कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों व थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर में क्रेटा कार का इस्तेमाल करते हुए चोरी की घटना कारित करने वालों को 03 अपराधियों को मय क्रेटा कार न० UP78EA3811 व दो लाख तीस हजार पाँच सौ रुपये (2,30,500/-) अनेको स्थानों से चोरी किये गये पान मसाला व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पान मसाला व सिगरेट बरामद किया गया।

कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में अकबरपुर पुलिस टीम व एसओजी टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गयी। दिनांक 20/21.11.2023 की रात्रि में गौरियापुर चौराहे के पास एक परचून की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखा पान मसाला व 95000/- रुपये चोरी कर कुछ अज्ञात लड़के अपनी क्रेटा कार से भाग गये थे। जिन्हे आज रात्रि में चैकिंग के दौरान प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह व हमाराहीयान व एसओजी टीम द्वारा बलिहारा मोड़ के पास से क्रेटा कार से 02 नफर अभियुक्त मय चोरी शुदा माल व चोरी का सामान खरीदने वाले एक अभियुक्त को पुखराया से मय माल के गिरफ्तार किया गया तथा दो नफर अभियुक्त मौके से फरार हो गये। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान पान मसाला, सिगरेट मय नगदी के बरादम हुआ।

पूंछताछ- पूछनें पर बताया कि हम पांच लोगो का एक गैंग है जिनमें विकास उर्फ अद्दू पुत्र राजबहादुर, धीरज उर्फ सुशील पुत्र शिवनाथ, शशिकान्त पंडित पुत्र जय प्रकाश, अजय साहू पुत्र बच्चन लाल उम्र 33 वर्ष निवासी कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर कानपुर देहात और मैं हूँ। मै जितेन्द्र व विकास उर्फ अद्दू,धीरज उर्फ सुशील, शशिकान्त पंडित मिल कर चोरियाँ करते है और चोरी का माल अजय साहू को बेच देते थे। चोरी में जो सोना चाँदी मिलता था। उसे विकास उर्फ अद्दू कही बेचने जाता था। जो पैसा मिलता था उसे हम लोग आपस में बांट लेते थे। अन्य चोरियों के सम्बन्ध में बताया कि अकबरपुर में गौरियापुर चौराहे के पास से एक परचून की दुकान से 20/21.11.2023 की रात्रि में चोरी किया था। इस सामान को हमने छिपा रखा था। जिसको आज बेचने जा रहे थे। पकड़े गये व्यक्तियो से हिकमत अमली से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूँछा गया तो बताया कि दिनांक 23.11.23 को हम चारो लोगो ने थाना राजपुर के ग्राम वैना में एक घर में घुसकर चोरी की थी व दिनांक 26.11.23 को मुंगीसापुर में हम चारो लोगो ने चोरी की थी। दिनांक 22.11.23 को रूरा में सिठमरा चौकी के पास अम्बियापुर सिठमरा सड़क पर परचून की दुकान से चोरी की थी। दिनांक 03.12.2023 को सट्टी में चोरी की थी। दिनांक 05.12.23 को घाट शशिकान्त पंडित मपुर नौरंगा गांव में परचून की दुकान से चोरी की थी व दिनांक 27.09.23 को रसूलाबाद कस्बे में एक जर्दा व्यापारी के घर में चोरी की थी जिसमें सोना चाँदी के जेवरात एवं रूपये मिले थे जिसमे मै जितेन्द्र, शशिकान्त और विकास उर्फ अद्दू ने मिलकर किया व दिनांक 21.09.23 को गजनेर के कठेठी गाँव मे चोरी की थीं जिसमें मै जितेन्द्र व शशिकान्त व विकाश उर्फ अद्द थे। वहा पर लगभग दो लाख रुपये व जेवरात मिले थे। पकडे गये दोनो व्यक्तियों से चोरी किये गये माल के वारे में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि रसूलावाद से चोरी व मिले सोना चाँदी को विकास उर्फ अद्दू कही बेच आया था कहा बेचा था वह वही बता सकता है। जिससे कुल 6 लाख रूपये मिले थे जिसमे हम दोनो लोग के हिस्से में दो – दो लाख रुपये आये थे। जिसमें से हम लोगो के पास एक एक लाख बचे है। शेष खर्च हो गये। कठेठी गजनेर से चारी गये माल को भी अहू उर्फ विकास ने ही कही बेचा था। जिससे हम दोनो के हिस्से मे चालिस चालिस हजार आये थे जो खर्च हो गये। ग्राम वैना राजपुर में की गयी चोरी में हम चारो लोग शामिल थे। जहाँ से हमे जेवरात व 60000/- रूपये मिले थे। जिसमे जेवरात अद्दू उर्फ विकास बेचने के लिए ले गया था। बचा रुपया 60000 हम तीनो ने आपस में बांट लिये थे। जो कि खर्च हो गये है।

 

मुंगीशापुर से की गयी चोरी में हम चारो लोग थे वहाँ से हम लोगो को 8000 रुपये व गुटखा एसएनके व एक पास बुक बड़ौदा यूपी बैंक की मिली थी एंव एक आधार कार्ड मिला था। रुपये खर्च हो गये है। सिठमरा में अम्बियापुर सिठमरा रोड पर स्थित परचून की दुकान से हम लोगो द्वारा चोरी की गयी थी। जिसमें बीड़ी सिगरेट, गुटखा, रिफाइण्ड मिले थे। सट्टी के दौलतपुर गांव में हम चारों लोगो द्वारा एक किराना की दुकान में चोरी की गयी थी। जिसमें बीड़ी सिगरेट गुटखा एसएनके, केसर गुटखा मिला था। कस्बा अकबरपुर के नेहरू नगर से हम दोनो ने मिलकर चोरी की थी जिसमें दुकान की गुल्लक से तीन लाख पिछत्तर हजार रुपये मिले थे। जिसमें से हम दोनो ने आपस में आधे आधे बांट लिये थे। जोकि खर्च हो चुके है और दुर्गापुर पंचायत भवन में हम दोनो के साथ विकास उर्फ अद्दू भी सामिल था। उसमें हम लोगो को कम्प्यूटर और पंखा मिला था। जिसमें हमे किसी ने बाद में बताया कि कम्प्यूटर पकड़ा जा सकता है तो हमने कुछ दिनों बाद कम्प्यूटर को तोड़ दिया था जिसे ठेला में चलते हुए कबाड़ी को बेच दिया था और पूँछने पर बताया कि साहब 04.12.2023 की रात में हम चारो लोगो ने मिलकर घाटमपुर के नौरंगा गांव में परचून की दुकान में चोरी की थी। जिसमें केसर गुटखा व तम्बाकू, एसएनके गुटखा व तम्बाकू, कमलापसंद गुटखा मिला था। शेष हमें अभी याद नहीं है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1-जितेन्द्र शंखवार उर्फ अंकित पुत्र चन्द्रभान नि० ग्राम जलालपुर नागिन थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष

2-शशिकान्त पंडित पुत्र जयप्रकाश नि० सरखेडा थाना गिरसराय जनपद झाँसी वर्तमान पता प्राईमरी स्कूल के पास जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष

3- अजय साहू पुत्र बच्चन लाल उम्र 33 वर्ष निवासी कस्बा पुखरायां धाना भोगनीपुर कानपुर देहात

बरामदगी – 7 झाल एसएनके गुटका 2 झाल केसर गुटका, 2 बोरी गुटका केसर, 4 बोरी केसर तम्बाकू मसाला, 2 बोरी केसर तम्बाकू मसाला, 1 बोरी राजश्री मसाला, 3 बोरी एसएनके तम्बाकू मसाला, 2 बोरी केसर तम्बाकू मसाला, 1 गत्ता पहलवान बीडी, 62 डिब्बी सिगरेट ब्राण्ड TOTAL, 19 डिब्बी सिगरेट मूमेन्ट ब्राण्ड, 17 डिब्बी कैप्सटन ब्राण्ड सिगरेट, 3 डिब्बी सिगरेट ब्राण्ड गरम गोदाम, 03 डिब्बी सिगरेट ब्राण्ड विल्स, 01 डिब्बा रजनीगंधा, 02 अदद सरिया नुकीला, 1 अदद पिलास, 1 अदद पंखा, 01 अदद माइक जिस पर INDIA LIVE FAST NEWS लिखा है, 01 अदद ID कार्ड पत्रकार नाम जितेन्द्र कुमार INDIA LIVE FAST NEWS, 01 अदद पासबुक बड़ौदा यूपी बैंक खाता सं0 52020100008262 खाता धारक रामबाबू कटियार, 01 अदद आधार कार्ड न0 6843 3514 1423 जिस पर रामबाबू कटियार पुत्र देवीदयाल नि0 मुंगीशापुर थाना डेरापुर, 2 अदद मोबाइल vivo Y29 रंग काला लाल, vivo T2X रंग गोल्डन व 2,30,500/- रूपये

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में थाना समाधान दिवस का आयोजन,सुनी गईं शिकायतें

पुखरायां।कानपुर देहात के सिकंदरा,अमराहट,राजपुर तथा बरौर थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर फरियादियों की… Read More

13 hours ago

कानपुर : रामपुर में चकमार्ग पर अवैध कब्जा हटाया, बुलडोज़र चला

कानपुर नगर (घाटमपुर)। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरण के क्रम में शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए… Read More

13 hours ago

किसानों की सहकारी समिति से लेकर दबंगों के कब्जे तक, मंत्री सचान ने सुनीं 150 से अधिक शिकायतें

पुखरायां, कानपुर देहात: शनिवार की शाम पुखरायां स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता… Read More

13 hours ago

कानपुर देहात: रसूलाबाद-बेला रोड पर बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

रसूलाबाद, कानपुर देहात: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। काम करके वापस लौट… Read More

13 hours ago

नियम विरुद्ध तरीके से लागू की गई टेट परीक्षा, शिक्षकों के छूट रहा है पसीना

राजेश कटियार, कानपुर देहात। टीईटी अनिवार्यता का प्रश्न आज सिर्फ नियमों और आदेशों का मामला नहीं रह गया है बल्कि… Read More

14 hours ago

क्षेत्राधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर रनियां में सुनी समस्यायें, दिए निर्देश

रनियां। माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने थाना रनियां में लोगों… Read More

14 hours ago

This website uses cookies.