कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालय स्तर पर पर्यवेक्षण, मूल्यांकन, सलाह, सहयोग और आकलन के लिए नियुक्त किए गए 44 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को विद्यालय में सामान्य शिक्षण के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी आदेश के क्रम में जिले के सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था। रविवार को आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने 1 अप्रैल से विद्यालय में सामान्य शिक्षण कार्य हेतु सभी एआरपी को कार्य मुक्त कर दिया।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा एआरपी का कार्यकाल अधिकतम 3 वर्ष के लिए निर्धारित है। वर्तमान में कार्यरत सभी एआरपी के 3 वर्ष पूरे हो चुके थे। एआरपी के रिक्त 50 पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति मार्च में जारी की गई थी। जिसके क्रम में 4 अप्रैल को लिखित परीक्षा प्रस्तावित है। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 5 वर्ष का शिक्षण अनुभव रखने वाले स्थाई शिक्षकों द्वारा ही एआरपी पद के लिए आवेदन किया जाता है।
इसके लिए लिखित परीक्षा माइक्रो टीचिंग और साक्षात्कार के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची बनाते हुए एआरपी पद पर नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक विकासखंड में हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, विज्ञान और गणित विषय के पांच – पांच विषय विशेषज्ञ एआरपी का चयन किया जाना है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.