कानपुर देहातउत्तरप्रदेश

दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) हेतु विकास खण्डों में कैम्प का 23 जुलाई से होगा आयोजन

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांगजनां के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) निर्गत किये जाने एवं दिव्यांगजन सशक्तीरकण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगज पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना एवं दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में तिथिवार प्रातः 10 : 30 बजे से अपरान्ह 3 : 00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया गया है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांगजनां के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) निर्गत किये जाने एवं दिव्यांगजन सशक्तीरकण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगज पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना एवं दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में तिथिवार प्रातः 10 : 30 बजे से अपरान्ह 3 :00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़े-  13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

विकास खण्ड वार आयोजित शिविरों का विवरण निम्नवत् है- जो इस प्रकार है विकास खण्ड परिसर रसूलाबाद में 23 जून को, विकास खण्ड परिसर झींझक 26 जुलाई, विकास खण्ड परिसर राजपुर 27 जुलाई, विकास खण्ड परिसर सन्दलपुर 28 जुलाई, विकास खण्ड परिसर डेरापुर 29 जुलाई, विकास खण्ड परिसर अमरौधा 30 जुलाई, विकास खण्ड परिसर मलासा 2 अगस्त, विकास खण्ड परिसर सरवनखेड़ा 4 अगस्त, 5 अगस्त को विकास खण्ड परिसर मैथा में कैम्प लगाया जायेगा।  उन्होंने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि उक्त आयोजित शिविरों में पहुँचकर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपना विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड), आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता व फोटोग्राफ साथ लेकर आयेंगे।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button