तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- पूरी तरह से उर्जाविहीन हो चुके हैं नीतीश जी
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय नीतीश जी पूर्णत: ऊर्जाविहीन हो चुके हैं. उनकी पकाऊ, थकाऊ, उबाऊ, बासी और घिसी-पिटी बातों से जनता पक चुकी है.

बता दें कि सत्ता पलटने के लिए दम लगा रहे तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और उनके शासनकाल को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ करार देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, अब बिहार संभालना उनके बस की बात नहीं है. इससे पहले उन्होंने सीएम को चुनौती दी कि वे उनसे अपने साशनकाल के किसी भी उपलब्धि पर खुले मंच पर डिबेट कर लें.
बता दें कि बतौर युवा नेता तेजस्वी ही नहीं एनडीए से अलग चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान भी सीएम नीतीश की फजीहत करने में पीछे नहीं रहते हैं. वो भी हर मोर्चे ओर सीएम नीतीश पर हमलावार दिखते हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि अब वो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में कतई नहीं देखना चाहते हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.