तेज आंधी 6 वर्षीय बच्ची के लिए बनी काल, क्षेत्र का माहौल गमगीन
तेज आंधी से एक 6 वर्षीय बच्ची की दरवाजे पर बनी बीम उसके ऊपर गिर जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई.
बरौर। स्थानीय कस्बे मे बुधवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी से एक 6 वर्षीय बच्ची की दरवाजे पर बनी बीम उसके ऊपर गिर जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दूसरी 6 वर्षीय बच्ची बुरी तरह घायल हो गई सूचना पर लेकपाल अजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल की तथा सूचना पर थाना इंचार्ज शिवशंकर भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। बरौर कस्बा निवासी विनय कुमार ने बताया कि वह पत्नी सुमन तथा पुत्रियां गुलशन नीलम शीलम शालिनी तथा पुत्र अंकुश के साथ कस्बा स्थित अपने आधे कच्चे मकान में रहता है बुधवार की शाम उसकी पुत्रियां गुलशन उम्र 6 वर्ष तथा नीलम 8 वर्ष घर के बाहर खेल रहीं थी कि अचानक आई तेज आंधी के कारण उसकी दोनों पुत्रियां घर जाने के लिए दौड़ी उसी समय गेट के ऊपर रखी बीम उनके ऊपर गिर जाने से उसमें दब गईं मोहल्ले के लोगों ने जब तक उन्हें बाहर निकाला तब तक उसकी पुत्री गुलशन की मृत्यु हो चुकी थी वहीं उसकी दूसरी पुत्री नीलम घायल हो गई जिसका उपचार कराया जा रहा है सूचना पर लेखपाल अजीत सिंह तथा थाना इंचार्ज शिवशंकर भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया लेखपाल अजीत सिंह ने बताया कि बच्ची की मृत्यु उसके ऊपर गेट का बीम गिरने से हुई ही जिसकी मुवावजे की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी वहीं थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि परिजनों की फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।