तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी, समय बदलने की मांग
भीषण उमस और गर्मी के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों में नौनिहाल बच्चों को हो रही परेशानी के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
- समय परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर देहात। भीषण उमस और गर्मी के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों में नौनिहाल बच्चों को हो रही परेशानी के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी और उमस अपने चरम पर होती है और विद्यालयों में बिजली कटौती के चलते बच्चे गर्मी में परेशान होते हैं। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के चक्कर आने जी-मिचलाने और उल्टी करने की शिकायतें लगातार संगठन को प्राप्त हो रही हैं जिसके चलते शुक्रवार को संगठन ने विद्यालय समय को परिवर्तित कर 7:30 बजे से 12 बजे तक करने का ज्ञापन सौंपा।
तेज गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है विपरीत असर-
जिस रफ्तार से इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उसके चलते इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि भीषण गर्मी में स्कूल का संचालन यदि परिवर्तित नहीं किया गया तो निश्चित रूप से इसका विपरीत असर छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है जिसके चलते छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग उठने लगी है। पालकों के अभिभावकों ने कहा है कि सुबह के दस बजते ही चिपचिपाहट भरी तेज गर्मी शुरू हो जाती है। वहीं दोपहर 12 बजते ही सड़क पर सन्नाटा पसरने लगा है। ऐसे में बच्चों के स्कूल समय में बदलाव सरकार को करना चाहिए। इस दौरान महामंत्री सुनील कुमार सचान संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार उपाध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता संत कुमार दीक्षित मीडिया प्रभारी नौशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।