ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के निकट हांसेमऊ गांव के पास रविवार सुबह एक तेज रप्तार वैन व ऑटो के बीच हुई जोरदार भिडंत में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी लाया गया।
जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलई गांव निवासी अफजाल पुत्र अब्दुल सत्तार ऑटो चालक रविवार सुबह बरौर कस्बे से सवारियां भरकर पुखरायां के लिए जा रहा था कि उसी समय रास्ते में अचानक हांसेमऊ के पास एक तेज रप्तार वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ऑटो में सवार बरौर थाना क्षेत्र के डूडियामऊ निवासी छोटेलाल पुत्र बदलू,सरोज पत्नी छोटेलाल,छोटी पुत्री छोटेलाल,रामरानी पुत्र रमेशचंद,ऑटो चालक अफजाल पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी कैलई,सैफ पुत्र अफजाल तथा संतोष पुत्र प्यारेलाल निवासी बरौर गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में उन्हें उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी लाया गया जहां पर छोटेलाल पुत्र बदलू निवासी डुडियामऊ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल सरोज,छोटी, रामरानी तथा अफजाल को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवीपुर किशन पाल सिंह ने मृतक छोटेलाल निवासी डुडियामऊ का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया वैन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.