तेज रफ़्तार टैंकर की टक्कर से चरवाहे की हुई मौत
कालपी थाना क्षेत्र के ज्ञानभारती चौकी के अंतर्गत उसरगांव निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की बुधवार सुबह सड़क पार करते समय एक तेज रप्तार टैंकर द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते आई गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कालपी थाना क्षेत्र के ज्ञानभारती चौकी के अंतर्गत उसरगांव निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की बुधवार सुबह सड़क पार करते समय एक तेज रफ़्तार टैंकर द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते आई गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरगांव निवासी शिवराम कुशवाहा उम्र करीब 60 वर्ष बुधवार सुबह अपने जानवरों को चराने के वास्ते घर से निकला था कि उसी समय सड़क पार करते समय अचानक एक तेज रप्तार टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे कर्मचारी मनोज कुमार की टीम तथा ज्ञान भारती चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर मामला पंजीकृत कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।