ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां कस्बा स्थित सोम ढाबा के पास रविवार की देर रात्रि एक तेज रप्तार ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सोम ढाबा के पास बीते रविवार की रात्रि एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। झांसी की तरफ से आ रहा ट्रक यूपी 77 AT 4358 अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते ट्रक में सवार 4 लोग बुरी तरह दब गए।
ये भी पढ़े- अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित उड़ाई नगदी
जिससे उसमें सवार भोगनीपुर निवासी तन्नू पुत्र जीतू तथा विवेक पुत्र मंगलसिंह की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दो अन्य आकाश तथा प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनो को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीकृत कर दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़े- मै कौन हूँ
कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना में भोगनीपुर निवासी दो लोगों की मृत्यु हुई है तथा दो अन्य को उपचार हेतु कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है तथा दुर्घटना में मृत दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुखरायां निवासी नासिर ने बताया कि ट्रक में राख लदी हुई थी।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.