जिलाधिकारी नेहा ने “मसोथा अमृत सरोवर” तालाब में चल रहे कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मसोथा मे चल रहे तालाब के जीर्णोद्धार एवं अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, निरीक्षण के द्वारा अमृत सरोवर तालाब में करीब 12 जॉब कार्ड धारक मजदूर कार्य पर पाए गए.

- कम मजदूर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित खंड विकास अधिकारी, रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि इसमें एक्टिव जॉब कार्ड धारक मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं जिससे कि समय पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो सके सके, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मसोथा मे चल रहे तालाब के जीर्णोद्धार एवं अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, निरीक्षण के द्वारा अमृत सरोवर तालाब में करीब 12 जॉब कार्ड धारक मजदूर कार्य पर पाए गए, कम मजदूर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित खंड विकास अधिकारी, रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि इसमें एक्टिव जॉब कार्ड धारक मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं जिससे कि समय पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो सके सके, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए.
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा ने अकबरपुर चौराहे पर अवैध पार्किंग में खड़े ऑटो वाहनों का किया निरीक्षण, दी हिदायत
मजदूरों का समय से भुगतान किया जाए तथा उनकी उपस्थिति की फीडिंग एमआईएस पोर्टल पर अवश्य अंकित किया जाए, तालाब में जानवरों के पानी पीने के लिए रैम्प इत्यादि की व्यवस्था की जाए। वहीं जिलाधिकारी ने दो मजदूरों इसमें नफीसा और हबीब से वार्ता भी की। इस मौके पर डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ल, खंड विकास अधिकारी अकबरपुर धन प्रताप, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.