तेज रफ्तार इको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
कानपुर देहात में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार इको कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- सिकंदरा तहसील चौराहे के पास हुआ हादसा, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती; फरार कार चालक की तलाश जारी
कानपुर देहात: कानपुर देहात में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार इको कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र के कस्बा सिकंदरा तहसील चौराहे के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ। इको कार ने मोटरसाइकिल सवार मोंटी (27) को टक्कर मारी। मोंटी, जो सिकंदरा थाना क्षेत्र के डरी डेरा निवासी राजाराम का पुत्र है, इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एंबुलेंस की मदद से घायल मोंटी को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहाँ चिकित्सकों ने मोंटी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.