कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

तेज रफ्तार ट्रक खड़े डंपर से टकराया, ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास झांसी कानपुर हाईवे पर रविवार रात्रि कानपुर की तरफ जा रहे डंफर में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर हो जाने के चलते ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Story Highlights
  • पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर केबिन में फंसे ट्रक चालक को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास झांसी कानपुर हाईवे पर रविवार रात्रि कानपुर की तरफ जा रहे डंपर में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर हो जाने के चलते ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची नेशनल हाईवे की टीम तथा कोतवाली पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर केबिन में फंसे ट्रक चालक को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

IMG 20231211 WA0006

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर हाईवे पर दौलतपुर गांव के पास रविवार रात्रि कानपुर की तरफ जा रहे एक डंफर में एक तेज रफ्तार ट्रक की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।जिसके चलते हमीरपुर जनपद के ललपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मोरा कादर निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक पप्पू पुत्र महावीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

IMG 20231211 WA0005

घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने पुलिस फोर्स तथा नेशनल हाईवे टीम के साथ मौके पर पहुंचकर केबिन में फंसे ट्रक चालक को क्रेन व हाइड्रा की सहायता से कड़ी मशक्कत कर शव को केबिन से बाहर निकलवाकर सूचना परिजनों को भेजी गई।

तत्पश्चात एस आई कौशल किशोर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button