तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत भाट बम्बी के पास ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार कर कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चौकी रोड एवं धरमपुर बम्बा स्थित कानपुर सागर हाईवे में जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए यातायात बहाल कराया है

- आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने लगाया जाम
अमन यात्रा ब्यूरो। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत भाट बम्बी के पास ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार कर कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चौकी रोड एवं धरमपुर बम्बा स्थित कानपुर सागर हाईवे में जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए यातायात बहाल कराया है। जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव निवासी जितेंद्र के यहाँ शादी थी। जिसमें शामिल होने कटरी काटर गांव निवासी जगजीवन पुत्र शिवनाथ आया था। शनिवार दोपहर को जगजीवन धरमपुर निवासी रमेश के साथ घाटमपुर की तरफ बाइक द्वारा जा रहा था। पतरा चौकी अंतर्गत भाट बम्बी के पास ओवरटेक के दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से दोनों युवक रोड में गिर गए। जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रक चालक ट्रक को मौके में खड़ा कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में लोग कानपुर सागर हाईवे में पतारा चौकी रोड एवं धरमपुर बम्बा पर आक्रोशित होते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया है।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.