कानपुर देहात
डीएम ने पी0एम0 स्वनिधि योजना के 20 लाभार्थियों को रोजगार स्थापित करने हेतु प्रदान किया ऋण
ऋण के लिए जनपद में ऑनलाइन 3928 व्यक्तियों ने आवेदन किए, जिसके सापेक्ष 1496 लाभार्थियों को 10-10 हजार रूपये का ऋण वितरित हुआ

कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के वाराणसी, आगरा, लखनऊ आदि जनपदों के लाभार्थियों से वाीडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा वार्ता व योजना के बारे में जानकारी ली। इसी कार्यक्रम के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण, कानपुर देहात द्वारा माती कलेक्टेªट सभागार कक्ष में पीएम स्ट्रीट वैन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में अकबरपुर नगर पंचायत के पथ विक्रेताओं को रोजगार/पुनः रोजगार करने हेतु रूपये 10-10 हजार का ऋण का प्रमाण पत्र 20 लाभार्थियों को प्रदान किया गया।
पीओ डूडा ने बताया कि जनपद में 10-10 हजार रूपये के ऋण के लिए ऑनलाइन 3928 व्यक्तियों ने आवेदन किए हैं जिस के क्रम में आज 1496 जनपद के लोगों को 10-10 रूपये का ऋण वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित धनराशि लाभार्थी पाकर अपना रोजगार चलाकर परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने पीएम स्ट्रीट वैन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के तहत अकबरपुर नगर पंचायत के पथ विक्रेता जिनमें मुन्ना मंसूरी, सन्तोषी, छोटेलाल, राधा, हाफिज शाह, करिश्मा, शबनम, सुजीत, दिनेश चन्द्र गुप्ता, खालिक, रमेश कुमार, कौशल, मो0 इस्लाम, फरजाना, नूर इस्लाम, किशनपाल निषाद, नफीस, चन्दन, मुजीब खां, विनोद कुमार गुप्ता को रोजगार स्थापित करने हेतु 10-10 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.