बृजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा चौकी अंतर्गत कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर दौलतपुर के पास रविवार रात्रि एक तेज रफ्तार ट्रक व कार की जबरदस्त टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस तथा नेशनल हाईवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।दुर्घटना में मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं हाइड्रा व क्रेन की मदद से वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर दौलतपुर गांव के पास रविवार रात्रि कानपुर से कालपी की तरफ जा रही कार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते कार में सवार कानपुर नौबस्ता निवासी दीपक वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष व अजय पुत्र रमेश चंद्र निवासी नलीपुरा गोहन उम्र करीब 25 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं नौबस्ता कानपुर निवासी सौरभ पुत्र ज्वालाप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद व नेशनल हाईवे कर्मचारी मनोज कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
तत्पश्चात चौकी प्रभारी कौशल किशोर ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं हाइड्रा व क्रेन की सहायता से वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया है।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।पीड़िता की…
कानपुर देहात में शनिवार को एक प्रेमी युगल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़…
कानपुर देहात में शुक्रवार को जहरीले कीड़े के काटने से एक भट्ठा मजदूर की मौत…
पुखरायां, कानपुर देहात: रंगों और खुशियों के त्योहार होली का उत्साह पूरे देश में छाया…
कानपुर देहात के गजनेर कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां पर एक भाई…
कानपुर देहात में शुक्रवार को एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया।यहां…
This website uses cookies.