G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के सामने मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच आपस में हुई जोरदार भिड़ंत के चलते बाइक सवार युवक की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के वास्ते सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के सामने मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच आपस में जोरदार भिडंत हो गई।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण बाइक सवार अमराहट थाना क्षेत्र के करियापुर गांव निवासी दीपक पुत्र जगदीश बाबू राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।वहीं दूसरा गौरव बाबू पुत्र अर्जुन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर सूचना परिजनों को भेजी।गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के वास्ते सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने दुर्घटना में मृतक दीपू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.