कानपुर देहात : सट्टी थाना क्षेत्र के गौरीकरन के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसमें मौदहा के दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने जांच के बाद एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान ग्राम परसठ, मौदहा निवासी 25 वर्षीय बाबू पुत्र चौधरी के रूप में हुई। वह अपने भाई लल्ली के साथ सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। रविवार को वह गांव के ही श्रमिक संतोष के साथ बाइक से गौरीकरन गया था। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। बाबू की आठ माह पहले शादी हुई थी। पति की मौत की खबर से उसकी पत्नी रूबी बदहवास हो गई, वहीं भाई और परिजन फूट-फूटकर रोने लगे।
दुर्घटना में घायल संतोष का इलाज जारी है। सट्टी थाने के एसओ संजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.