त्योहारों को लेकर कानपुर देहात पुलिस सख्त, 500 से अधिक जवानों ने किया रूट मार्च
नवागंतुक एसपी के निर्देशन में पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास

- कानपुर देहात में बारावफात के मद्देनजर पुलिस का रूट मार्च।
- 500 से अधिक पुलिसकर्मी हुए शामिल, जिसका नेतृत्व एडिशनल एसपी और सीओ ने किया।
- रूट मार्च जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों से गुजरा।
- पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की।
पुलिस लाइन से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा रूट मार्च
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: आगामी त्योहारों, खासकर बारावफात, को देखते हुए कानपुर देहात की पुलिस अलर्ट हो गई है। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज जिला पुलिस ने अकबरपुर जिला मुख्यालय पर एक विशाल रूट मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आम जनता को शांति का अहसास कराया।
इस रूट मार्च में 500 से अधिक पुलिस जवान शामिल थे। इसका नेतृत्व एडिशनल एसपी और सीओ कर रहे थे। रूट मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर मुख्यालय रोड, जिला अस्पताल, कचहरी से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अंडरपास तक पहुंचा। इसके बाद यह स्टेट बैंक रोड, देवद्वार रोड और लोकतंत्र सेनानी चौराहे पर समाप्त हुआ।
रूट मार्च के दौरान, अधिकारी जगह-जगह रुककर लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह रूट मार्च त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.