पुलिस लाइन से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा रूट मार्च
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: आगामी त्योहारों, खासकर बारावफात, को देखते हुए कानपुर देहात की पुलिस अलर्ट हो गई है। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज जिला पुलिस ने अकबरपुर जिला मुख्यालय पर एक विशाल रूट मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आम जनता को शांति का अहसास कराया।
इस रूट मार्च में 500 से अधिक पुलिस जवान शामिल थे। इसका नेतृत्व एडिशनल एसपी और सीओ कर रहे थे। रूट मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर मुख्यालय रोड, जिला अस्पताल, कचहरी से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अंडरपास तक पहुंचा। इसके बाद यह स्टेट बैंक रोड, देवद्वार रोड और लोकतंत्र सेनानी चौराहे पर समाप्त हुआ।
रूट मार्च के दौरान, अधिकारी जगह-जगह रुककर लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह रूट मार्च त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कानपुर देहात। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आगामी त्यौहारों…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक चोरी का मामला सामने आया है।देवराहट थाना क्षेत्र के चैन…
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने…
कानपुर देहात ।राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की…
दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी कानपुर देहात। जनपद में…
This website uses cookies.