ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के थनवापुर में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। विकासखंड के थनवापुर गांव में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विनोद कटियार ने कहा कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंच सके।
इस अवसर पर लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सचान,शिव प्रसाद मिश्रा,मंडल महामंत्री पंकज सचान,जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुमित कटियार,एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला,नीरज सचान,राजेश कठेरिया,अर्पित,राजा पटेल,ग्राम प्रधान दिलीप शंकर दिवाकर,राजस्वकर्मी प्रतीक बाजपेई,अजीत सिंह सहित बड़ी तादात में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.