कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

गौरी हत्या मामला : दो आरोपियों को मुखबिर की खास सूचना पर दबोचा

कानपुर देहात के देवराहट थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गौरी में मामूली विवाद के चलते धारदार औजार से की गई एक व्यक्ति की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की खास सूचना पर मय आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

Story Highlights
  • शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के देवराहट थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गौरी में मामूली विवाद के चलते धारदार औजार से की गई एक व्यक्ति की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की खास सूचना पर मय आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने अपने दो चचेरे भाइयों राजेश व अरविंद पुत्र कैलाश व कैलाश पुत्र स्वर्गीय रामसहाय पर कुल्हाड़ी व फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

विज्ञापन

घटना में राजेश पुत्र कैलाश उम्र करीब 40 वर्ष की मृत्यु हो गई थी।वही भाई अरविंद व पिता कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिन्हें उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां पर हालत गंभीर देख अरविंद को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,थाना प्रभारी रीना सिंह ने भारी पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

विज्ञापन

परिजनों ने हत्या की घटना में चार नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का मात्र कुछ ही घंटों में सफ़ल अनावरण करते हुए घटना में नामजद दो आरोपियों 1 कालका प्रसाद उर्फ कल्लू 2 कमलेश पुत्रगण रतिराम निवासी गौरी थाना देवराहट को शनिवार को मुखबिर की खास सूचना पर मय आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी व एक अदद फरसा समेत थाना क्षेत्र के जल्लापुर चौराहे से धर दबोचा।

आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।थानाध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि हत्या की घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button