भाजपा की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कल से रनियां में
भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी नीतियों से अपडेट रखने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है जो 24, 25 व 26 अप्रैल को सम्पन्न हो रहा है।

- प्रदेश व क्षेत्र स्तर के कार्यकर्ता होंगे शामिल
कानपुर देहात , सुशील त्रिवेदी : भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी नीतियों से अपडेट रखने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है जो 24, 25 व 26 अप्रैल को सम्पन्न हो रहा है।
ये भी पढ़े- जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने एरवाकटरा सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का किया शुभारम्भ
यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि जनपद मुख्यालय से 10 कि मी दूर स्थित पंडित कुन्दन लाल विद्यालय रनियां में संपन्न होने वाले इस शिविर में सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रदेश और केन्द्र सरकार की अद्यतन योजनाओं के विषय में जानकारी दी जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.