थाना कदौरा में 19तैनात एस आई को रिटायरमेन्ट पर किया गया सम्मानित
थाना कदौरा में 19 महीने कार्यकाल संभाला एसआई अजय कुमार सिंह ने वहीं इससे पहले कालपी कोतवाली में 16 महीने तक कार्यकाल संभाला 30 जून को थाना कदौरा से हुआ.

कदौरा(जालौन)। थाना कदौरा में 19 महीने कार्यकाल संभाला एसआई अजय कुमार सिंह ने वहीं इससे पहले कालपी कोतवाली में 16 महीने तक कार्यकाल संभाला 30 जून को थाना कदौरा से हुआ रिटायरमेंट जिसमें नगर के लोग नेता गढ़ पत्रकार बंधु अफजाल मोनू रानू मंसूरी भरत दुबे चांद खान अमित गुप्ता अभिषेक कुमार शाहिद मंसूरी रईस अहमद शिबू खान सभासद मुराद मंसूरी बबीना से पूर्व प्रधान गौरव उपाध्याय मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा पूर्व गुलाब प्रधान रोगी आदि लोग मौजूद रहे सभी ने माला डालकर किया गले मिलकर सम्मानित व एक अच्छे कार्यकाल की बधाई दी वही थाना प्रभारी उमाकांत ओझा द्वारा बताया गया आना जाना तो लगा रहता है और इनके जाने से एक बहुत खुशी की बात भी है और एक दुख की बात भी है खुशी की बात यह है के एक अच्छे कार्यकाल करके अपने वतन को वापस जा रहे हैं और दुख की बात यह है कि हम सबके बीच इतने दिनों तक रहे प्यार मोहब्बत बांटा नगर की जनता को व पुलिस स्टाफ को आंखें नम कर के जा रहे हैं जिससे कई दिनों तक यादें दिलों पर रहेंगी वही महिला कांस्टेबल रिया व नगर की महिलाओं ने माला डाला व उपहार भी दिए थाना कदौरा के एस आई कस्बा इंचार्ज रिंकू चौधरी, एसआई रामचंद्र, एसआई दामोदर, एसआई राजकुमार, एस आई लक्ष्मी, एसआई उदय पाल, कांस्टेबल विपिन राजपूत जीवेश हरेंद्र साबिर खान सचिन धर्मेंद्र निमेष दिवाकर रोहित योगेश विनीत शरद आदि लोग मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.