ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाने में तेजतर्रार थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने के चलते शनिवार को पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।वहीं नवागत थाना प्रभारी कालीचरण कुशवाहा के आगमन पर फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।बताते चलें कि गुरुवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद कानपुर देहात में करीब आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया।इसी क्रम में थाना प्रभारी बरौर का स्थानांतरण रूरा थाने में हो जाने के चलते शनिवार को थाने में उनका विदाई आयोजित किया गया।
तेजतर्रार थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने 7 अक्टूबर 2024 को बरौर थाने की कमान संभाली थी।उन्होंने अपने 10 महीने के कार्यकाल में अपराध नियंत्रण के साथ साथ घटित घटनाओं का उद्भेदन करने में सफलता पाई और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखा। पुलिसकर्मियों तथा क्षेत्रवासियों ने फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने भी अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया।विदाई समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम, स्नेह,सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भुला नहीं पाऊंगा।
उन्होंने थाना स्टाफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।थाना प्रभारी ने कहा कि शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जहां भी रहूंगा आप लोगों से सदैव जीवंत संपर्क बनाए रखूंगा।वहीं इस अवसर पर नवागत थाना प्रभारी कालीचरण कुशवाहा के आगमन पर उनका फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी।फरियादी बिना किसी भय के थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे,शिकायतों का समय रहते निस्तारण कराया जाएगा।इस मौके पर पुलिसकर्मी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।