विधुत विभाग ने बड़े बकायेदारो के लेकर चलाया अभियान
एक्सईएन दीपक सिंह व उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान के दिशा निर्देश पर व अवर अभियन्ता संजीव अहिरवार ने आज उरई शहर के कांशीराम कॉलोनी, मोहल्ला शांतिनगर में बकाया विद्युत बिलों के उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुये 55 उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को चैक किया।

उरई,अनिल श्रीवास्तव ब्यूरो : एक्सईएन दीपक सिंह व उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान के दिशा निर्देश पर व अवर अभियन्ता संजीव अहिरवार ने आज उरई शहर के कांशीराम कॉलोनी, मोहल्ला शांतिनगर में बकाया विद्युत बिलों के उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुये 55 उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को चैक किया।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने जनपद में पहले स्वयं सहायता समूह के भवन का किया उद्घाटन
विद्युत विभाग की टीम को देखकर मुहल्ले में हड़कम्प की स्थिति हो गयी अवर अभियन्ता ने विद्युत बकायेदारों के तत्काल प्रभाव से 30 कनेक्शनों को मौके पर ही काट दिया गया। टीम में अवर अभियन्ता संजीव अहिरवार, सुपरवाइजर आशीष पाठक, संविदा कर्मी(लाइन मैंन),हयात अली,पवन कुमार,गफ्फार,दशरथ, मौके पर मौजूद रहे!
ये भी पढ़े- जनहितैषी कार्यो से अधिकारी अपने आप को निष्ठा के साथ करें सम्बद्ध : जिलाधिकारी
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.