थाना समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का किया गया निस्तारण
कानपुर देहात के अलग अलग थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के अलग अलग थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।गजनेर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस दौरान जमीनी विवाद तथा पुलिस संबंधी मामलों को लेकर आठ फरियादी अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को सुना तथा प्राप्त शिकायतों में से पांच का निस्तारण मौके पर कराया।वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना समाधान अवसर पर आई हुई शिकायतों का अधिकारी,कर्मचारी समय के अंदर मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार,राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।रूरा में थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने शिकायतों को सुना।इस अवसर पर प्राप्त कुल 12 शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर कराया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
मौके पर राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।भोगनीपुर में नायब तहसीलदार राकेश कुमार सिंह व कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना।यहां पर पुलिस संबंधी कुल एक शिकायत दर्ज कराई गई।जिसके निस्तारण के लिए राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।मौके पर राजस्व निरीक्षक रामबाबू,राजस्वकर्मी निगम सिंह,प्रतीक बाजपेई,अभिषेक भांती,ज्ञानेश कुमार,नवनीत कुमार,अजेश दुबे,रजत आदि मौजूद रहे।डेरापुर में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शिकायतों को सुना।यहां पर राजस्व व पुलिस संबंधी कुल पांच मामले दर्ज किए गए।जिनमे पुलिस संबंधी एक का निस्तारण मौके पर कराया गया।वहीं राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।मूसानगर में उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार व क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने शिकायतों को सुना।
यहां पर कुल दो शिकायतें दर्ज कराई गई।जिनका निस्तारण मौके पर करा दिया गया।मौके पर थाना प्रभारी रामसिंह समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।सिकंदरा में उपजिलाधिकारी ने शिकायतों को सुना।यहां पर पुलिस व राजस्व संबंधी कुल चार शिकायतें दर्ज कराई गई।जिनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।मौके पर थाना प्रभारी महेश कुमार समेत राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।सट्टी में थाना प्रभारी संजेश कुमार ने शिकायतों को सुना।यहां पर कुल दो शिकायतें दर्ज कराई गई।जिनका निस्तारण नहीं हो सका।मौके पर राजस्वकर्मी मौजूद रहे।वहीं राजपुर, देवराहट,रसूलाबाद,अमराहट, मंगलपुर थानों में भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।