थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने शिकायतों को सुना
डेरापुर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने शिकायतों को सुनकर मौके पर निस्तारण कराया। वहीं कुछ शिकायतों के लिए गुणवत्तापूर्ण तथा समय के अंदर निस्तारित करने के निर्देश मौजूद राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को दिए गए।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने शिकायतों को सुनकर मौके पर निस्तारण कराया। वहीं कुछ शिकायतों के लिए गुणवत्तापूर्ण तथा समय के अंदर निस्तारित करने के निर्देश मौजूद राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को दिए गए।
शनिवार को डेरापुर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने शिकायतों को सुना। इस दौरान राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित मिली जुली कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें पुलिस संबंधी एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समय के अंदर मौके पर पहुंचकर निस्तारण के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पुलिसकर्मी तथा राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचकर समय के अंदर कराना सुनिश्चित करें।इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।