US Elections परिणाम : कांटे की टक्कर के बीच बाइडन का समर्थकों से संबोधन, कहा- भरोसा रखिए, हम जीत रहे हैं
बाइडेन ने कहा- चुनाव तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हर एक बैलट गिन नहीं लिया जाता. मैं या ट्रंप घोषित नहीं कर सकते कि कौन जीता, यह अमरीकी जनता तय करेगी.

बाइडेन ने कहा, ‘’हमें अभी चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद है. अभी नतीजों में वक्त लगेगा लेकिन जीत हमारी ही होगी. जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमने ऐरिजोना और मैनिसोटा समेत कई राज्यों में जीत दर्ज की है. अभी हम जहां पर हैं, इसे देखकर ख़ुश हैं.’’
मैं या ट्रंप घोषित नहीं कर सकते कि कौन जीता- बाइडेन
बाइडेन ने आगे कहा, ‘’चुनाव तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हर एक बैलट गिन नहीं लिया जाता. मैं या ट्रंप घोषित नहीं कर सकते कि कौन जीता, यह अमरीकी जनता तय करेगी.’’
बता दें कि जो बाइडेन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई महत्वपूर्ण राज्यों में आगे चल रहे हैं. काउंटिंग लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं. हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.