कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दक्षिण कानपुर में रामलीला भवन हेतु महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय से कलाकारों को मिला आश्वासन

शहर के रामलीला कलाकारों ने दक्षिण क्षेत्र में रामलीला भवन निर्माण हेतु नगर की प्रथम नागरिक अर्थात महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय को ज्ञापन प्रदान किया|

कानपुर:  शहर के रामलीला कलाकारों ने दक्षिण क्षेत्र में रामलीला भवन निर्माण हेतु नगर की प्रथम नागरिक अर्थात महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय को ज्ञापन प्रदान किया| ज्ञापन के माध्यम से कलाकारों ने महापौर को अवगत करवाया कि रामलीला के कलाकार वर्ष के आठ महीने कानपुर तथा आसपास के जनपदों में भिन्न भिन्न स्थानों पर मंचित होने वाली रामलीलाओं में अभिनय करने जाते हैं| परन्तु कानपुर में कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहाँ रिहर्शल अथवा एक साथ बैठकर अभिनय सम्बन्धी साहित्य तैयार किया जा सकें| ज्ञापन देने वाले रावण अभिनेता पंकज शुक्ल, वाणासुर अभिनेता गुड्डू अग्निहोत्री, जनक अभिनेता विनोद पाण्डेय, मंडलाधीश जय प्रकाश द्विवेदी, लक्ष्मण अभिनेता डॉ.दीपकुमार शुक्ल तथा पूर्व लक्ष्मण अभिनेता एवं रामलीला समिति पिपरगवां के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि रामलीला के 70 प्रतिशत कलाकार शहर के दक्षिण क्षेत्र में स्थाई और अस्थाई तौर पर निवास करते हैं| इसी कारण कानपुर दक्षिण में नगर निगम की ओर से निःशुल्क प्रयोग हेतु एक रामलीला भवन बनवाने की मांग की गयी है|

ज्ञापन लेने के बाद महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए आश्वासन दिया कि निश्चित ही हम नगर निगम की जगह पर इनको भवन बना कर देंगे| उन्होंने कहा कि पुरानी सांस्कृतिक विधाएं विलुप्त होती जा रही हैं तो समाज के ऐसे लोग यदि आगे नहीं आयेंगे तो सनातन धर्म का असल में जो रोल है वह धीरे धीरे समाप्त हो जायेग| उन्होंने बताया कि इसमें जो लोग राम बनते हैं, लक्ष्मण बनते हैं, भरत बनते हैं, शत्रुघ्न बनते हैं, हनुमान बनते हैं तो कहीं न कहीं पब्लिक को ऐसा लगता है कि सही में राम आये हैं, सही में लक्ष्मण आये हैं| हम लोग मेला में जब जाते थे तो जाकर पैर छू लिया करते थे| ये लोग इस विधा को संजोये हुए हैं तो हम इन लोगों को, रामलीला मंच को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं|

निश्चित तौर पर मैं अपने कार्यकाल में कोई जगह बना कर इनको दूंगी| महपौर ने कहा कि एक समय कानपुर में बहुत बढ़िया नौटंकी हुआ करती थी, वह विलुप्त हो गयी, कानपुर की नौटंकी पूरे प्रदेश में जाती थी| मेरी शादी में कानपुर से नौटंकी गयी थी| अब सब विलुप्त हो गयी| पिक्चर में वही आयेंगी नाचेंगी कूदेंगी, बिना मतलब का करके चली जायेंगी| जो रियल चीज है, वह विलुप्त हो रही है| इसलिए मैं इनकी पूरी मदद करुँगी| उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जितने बुजुर्ग कलाकार हैं, उनको लाइए| उन सबकी वृद्धावस्था पेंशन बनवा देंगे, आयुष्मान कार्ड बनवा देंगे, जिससे 5 लाख तक का उनका इलाज मुफ्त में हो जायेगा| यदि आवास नहीं है तो प्रधानमन्त्री आवास, मुख्यमंत्री आवास दिलाने में भी उनकी मदद करुँगी| महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय द्वारा दिये गये उपरोक्त आश्वासन से उत्साहित रामलीला कलाकारों ने उनका आभार व्यक्त किया|

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading