दक्षिण कानपुर में रामलीला भवन की मांग को लेकर कलाकारों ने वार्ड-65, 21 तथा 87 के पार्षद को सौंपा ज्ञापन
शहर के रामलीला कलाकारों ने दक्षिण क्षेत्र में रामलीला भवन निर्माण हेतु क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा वार्ड-65, धीरेन्द्र सोनकर वार्ड-21 तथा सतीश यादव वार्ड-87 के माध्यम से महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया है|

कानपुर: शहर के रामलीला कलाकारों ने दक्षिण क्षेत्र में रामलीला भवन निर्माण हेतु क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा वार्ड-65, धीरेन्द्र सोनकर वार्ड-21 तथा सतीश यादव वार्ड-87 के माध्यम से महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया है|
जिसके माध्यम से कलाकारों ने अवगत करवाया कि रामलीला के कलाकार वर्ष के आठ महीने कानपुर तथा आसपास के जनपदों में भिन्न भिन्न स्थानों पर मंचित होने वाली रामलीलाओं में अभिनय करने जाते हैं| परन्तु कानपुर में कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहाँ रिहर्शल अथवा एक साथ बैठकर अभिनय सम्बन्धी साहित्य तैयार किया जा सकें|
ज्ञापन देने वाले रावण अभिनेता पंकज शुक्ल, वाणासुर अभिनेता गुड्डू अग्निहोत्री, परशुराम अभिनेता कपिलाचार्य तथा लक्ष्मण अभिनेता डॉ.दीपकुमार शुक्ल ने बताया कि रामलीला के 70 प्रतिशत कलाकार शहर के दक्षिण क्षेत्र में स्थाई और अस्थाई तौर पर निवास करते हैं| इसी कारण कानपुर दक्षिण में नगर निगम की ओर से निःशुल्क प्रयोग हेतु एक रामलीला भवन बनवाने की मांग की गयी है| ज्ञापन लेने वाले तीनों पार्षदों ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही महापौर एवं नगर आयुक्त से मिलकर इस हेतु कार्ययोजना तैयार करवायेंगे|
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.