अतर्रा/बांदा। कोतवाली पुलिस ने घर पर कब्जा करने वाले भाई समेत दो अन्य की शिकायत करने के 1 सप्ताह बीतने के बाद भी पीड़ित को न्याय न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपने चार मासूम बच्चियों के साथ मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की चेतावनी का पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
कस्बे के नरैनी रोड निवासी जयप्रकाश गुप्ता मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाकर अपने चार मासूम बच्चियों का पेट पालता है स पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र पर बताया पिछले मई माह में मां की मृत्यु हो जाने के उपरांत बीते 10 जून को घर पर कब्जा करने की नियत से उसके बड़े भाई रामप्रकाश समेत बहन ज्योति तथा बहनोई लक्ष्मी नारायण के द्वारा उसकी गर्भवती पत्नी सीमा से मकान छोड़ने को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट करते हुए उसके पेट पर लात मार दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पेट में पल रहे बच्चे सहित पत्नी सीमा की मौत हो गई स पत्नी की मौत हो जाने के बाद भी उसकी बेजुबान मासूम चार बच्चियों श्रेष्ठी, मांडवी, श्रेया, आरुषि, समेत पीड़ित को प्रतिदिन प्रताड़ित करते हुए घर से निकालने का दबाव बनाया जा रहा है स पत्नी की मौत हो जाने के बाद दबंग भाई समेत बहन, बहनोई की शिकायत कोतवाली पुलिस में करने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण उक्त लोगों के हौसले बुलंद हैं स उक्त लोगो से मां तथा पत्नी की मौत हो जाने के बाद पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता ने अपने चार मासूम बच्चियों की जान माल को खतरा भी बताते हुए सारी आपबीती कोतवाली इंस्पेक्टर अनूप दुबे को देने के 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्रवाई ना होने से क्षुब्ध पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है स पीड़ित ने कोतवाली पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न किये जाने पर दूसरे पक्ष से रुपये लेने का आरोप भी लगाया है स कार्रवाई ना होने पर पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता ने अपने चारों बच्चियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इस बाबत कोतवाली इंस्पेक्टर अनूप दुबे से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा उप निरीक्षक संतोष सरोज के द्वारा जांच की जा रही है, जल्द ही तहरीर के आधार पर भाई, समेत बहन, बहनोई, के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.