ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शिवली थाना पुलिस ने शादी समारोह से वापस लौट रहे दंपत्ति के साथ बीते नौ दिसंबर को हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को लूटे गए गहनों को बेचने से मिले रुपयों सहित गुरुवार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है। मैथा चौकी प्रभारी रामसिंह ने बताया कि गुरुवार को वह मय हमराह मुख्य आरक्षी मनोज पटेल व आरक्षी रोहित कुमार संग शांति व्यवस्था व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अपनी ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर बीते नौ दिसंबर को शादी समारोह से वापस लौट रहे दंपत्ति के साथ थाना क्षेत्र के वैरी मैथा मार्ग पर हुई लूट के मामले से संबंधित दो आरोपियों 1 राधा कृष्ण पुत्र गंगाराम निवासी संबलपुर नई बस्ती थाना सचेंडी कानपुर नगर व 2 रूपेश कुमार पुत्र रामू गौतम निवासी रहतेपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर को थाना क्षेत्र के मकरंदपुर बंधा नहर पुल के पास धर दबोचा।
आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।आरोपियों के पास से लूटे हुए गहनों को बेचने पर मिले कुल 23220 रुपए नगदी व दो मोबाइल बरामद कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है। आरोपियों ने बताया कि बीते नौ दिसंबर को बैरी मैथा मार्ग पर हुई लूट की घटना को हम तीन लोगों ने अंजाम दिया था।तीसरा आरोपी नाम पता अज्ञात अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लूटे गए सभी गहनों को तीन लोगों द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति को 40000 में बेच दिया था।
जिसे आपस में हम तीनों ने बराबर बराबर बांट लिया था।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद बाइक को कागजों के अभाव में मोटर अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.