अब ड्रेस में होंगे परिषदीय स्कूलों के रसोइए
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइए इस सत्र यानि 2023-24 में ड्रेस कोड में दिखेंगे। महिला रसोइया साड़ी और पुरुष पैंट-शर्ट पहनकर विद्यालय आएंगे। इसके लिए 18 करोड़ 62 लाख का बजट जारी कर दिया गया है।

लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइए इस सत्र यानि 2023-24 में ड्रेस कोड में दिखेंगे। महिला रसोइया साड़ी और पुरुष पैंट-शर्ट पहनकर विद्यालय आएंगे। इसके लिए 18 करोड़ 62 लाख का बजट जारी कर दिया गया है। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाया जाता है।
इसमें साफ-सफाई पर काफी फोकस किया जा रहा है। इसी के तहत विद्यालयों में तैनात तीन लाख 90 हजार रसोइयों को ड्रेस देने का फैसला हुआ है। इससे वे अलग से पहचाने भी जा सकेंगे। शासन की ओर से की गई घोषणा के क्रम में पिछले दिनों विभाग ने इसके लिए 18 करोड़ 62 लाख का बजट जारी कर दिया है। इससे प्रत्येक रसोइए को ड्रेस के लिए 500-500 रुपये दिए गए हैं। अब हर साल रसोइयों को 500 रुपये की राशि किचन परिधान के मद में मिलेगी। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से यह ड्रेस किस रंग का हो, इसके लिए शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। जल्द ही वहां से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इससे संबंधित निर्देश जारी किए जाएंगे। इसी आधार पर रसोइए साड़ी व पैंट-शर्ट की व्यवस्था करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.