दरोगा के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर
पिछले दिनों कैलिया थाना क्षेत्र के गांव पहाड़गांव में एक मामला देखने गए दरोगा के साथ हुई मारपीट के मामले में एसपी ने दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है।

कोंच(जालौन)। पिछले दिनों कैलिया थाना क्षेत्र के गांव पहाड़गांव में एक मामला देखने गए दरोगा के साथ हुई मारपीट के मामले में एसपी ने दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है। यहां यह बड़ा सवाल अभी भी मुंह बाए खड़ा हुआ है कि क्या उस सिपाही के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी जो दरोगा की पिटाई मूकदर्शक बना देखता रहा।
गौरतलब है कि 16 जून को पहाड़गांव में हो रहे एक निर्माण के मामले में कैलिया थाने के दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा सिपाही के साथ गए थे। वहां पब्लिक जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, ने दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था और महिलाओं ने पत्थरबाजी की थी। इस पूरे घटनाक्रम का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें देखा गया कि जब दरोगा जी की पिटाई हो रही थी उस वक्त सिपाही मूकदर्शक बना रहा और उसने दरोगा जी को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। खाकी के इकबाल को बट्टा लगता रहा और खाकी खड़ी देखती रही। हालांकि इस मामले सीओ की जांच के बाद दस नामजद और करीब आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में कैलिया थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस कप्तान रवि कुमार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा विश्वकर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिपाही भी कार्रवाई की जद में आता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.