कोंच(जालौन)। पिछले दिनों कैलिया थाना क्षेत्र के गांव पहाड़गांव में एक मामला देखने गए दरोगा के साथ हुई मारपीट के मामले में एसपी ने दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है। यहां यह बड़ा सवाल अभी भी मुंह बाए खड़ा हुआ है कि क्या उस सिपाही के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी जो दरोगा की पिटाई मूकदर्शक बना देखता रहा।
गौरतलब है कि 16 जून को पहाड़गांव में हो रहे एक निर्माण के मामले में कैलिया थाने के दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा सिपाही के साथ गए थे। वहां पब्लिक जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, ने दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था और महिलाओं ने पत्थरबाजी की थी। इस पूरे घटनाक्रम का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें देखा गया कि जब दरोगा जी की पिटाई हो रही थी उस वक्त सिपाही मूकदर्शक बना रहा और उसने दरोगा जी को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। खाकी के इकबाल को बट्टा लगता रहा और खाकी खड़ी देखती रही। हालांकि इस मामले सीओ की जांच के बाद दस नामजद और करीब आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में कैलिया थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस कप्तान रवि कुमार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा विश्वकर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिपाही भी कार्रवाई की जद में आता है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.