दर्दनाक हादसा: करंट लगने से शटरिंग मिस्त्री की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
शटरिंग लगाने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सट्टी थाना क्षेत्र के रुरगांव निवासी एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।मृतक की पहचान 32 वर्षीय हामिद के रूप में हुई है।हामिद शटरिंग का काम करते थे।शनिवार को वह अकोढी गांव में शटरिंग लगाने के वास्ते गए हुए थे।काम के दौरान वह दीवार में लगे लोहे के खंभे के संपर्क में आ गए।
खंभे में करंट आ रहा था।हादसे में हामिद गंभीर रूप से आहत हो गए।हादसे की जानकारी होने पर साथी मजदूर तुरंत उन्हें लेकर पुखरायां सीएचसी पहुंचे।जहां मौजूद चिकित्सक गोबिंद प्रसाद ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।हामिद की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भोगनीपुर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.